इंदौरा: बीएड कॉलेज के विद्यार्थियों को दी मतदान की जानकारी
( words)

मिनर्वा कॉलेज ऑफ एजुकेशन इंदौरा में मंगलवार को भारतीय निर्वाचन आयोग की टीम की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र, और ऑनलाइन मतदाता पहचान प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया के संबंध में पूर्ण जानकारी दी और बताया कि छात्रों को न सिर्फ अपना, बल्कि पास पड़ोस के लोगों को भी मतदान के संबंध में जानकारी प्रदान करनी चाहिए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉॅ. प्रशांत कुमार मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि लोकतंत्र की मजबूती में आप सबकी भूमिका अहम है! इस कार्यक्रम में सभी अध्यापक वर्ग और सभी प्रशिक्षु छात्र छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।