इंदौरा : छन्नी बेली से मिटाएंगे चिट्टे का नामोनिशान: मलेंद्र राजन

-विधायक ने छन्नी बेली में सुनीं जनसमस्याएं
छन्नी बेली के लोगों ने गांव की समस्याएं विधायक मलेंद्र राजन के समक्ष रखीं। उन्होंने बताया कि यदि युवाओं को सरकार द्वारा रोजगार के अवसर व विशेष सृजन नहीं किया गया तो वे दिशाहीन होने के लिए विवश होंगे। उन्होंने लोगों को रोजगार दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि गांव का हर व्यक्ति नशे का कारोबार नहीं करता, लेकिन आज छन्नी गांव नशे के नाम से इतना बदनाम हो चुका है, जिसके कारण वे अपने गांव का नाम लेने में असहज महसूस करते हैं। उन्होंने विधायक द्वारा क्षेत्र से नशे के विरुद्ध चलाई गई मुहिम का स्वागत किया। वहीं उन्होंने छन्नी में युवाओं के लिए खेल मैदान बनाने की भी मांग की।
इस अवसर पर विधायक ने लोगों को आश्वस्त किया कि इस गांव के विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। विधायक मलेंद्र राजन ने कहा कि छन्नी गांव जिन कारणों से मशहूर है, उस मिथक को तोड़ना जरूरी है। उन्होंने नशे के विरुद्ध स्थानीय युवाओं से सहयोग की अपील की व अन्य समस्याओं का चरणबद्ध तरीके से हल करने का आश्वासन दिया। विधायक ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र से चिट्टे को जड़ से मिटाना उनकी प्राथमिकता है और इस संदर्भ में उन्होंने सहयोग की मांग की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव कमल किशोर, बीडीओ सुदर्शन सिंह, पूर्व प्रधान तिलक राज, पूर्व प्रधान शेरा, उप प्रधान रणजीत सिंह, उप प्रधान अश्विनी कुमार, मनोहर पिंकी, कर्ण सिंह आदि को आयोजकों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।