इंदौरा : यशपाल को चुना राजकीय अध्यापक संघ इंदौरा का प्रधान
( words)

राजकीय अध्यापक संघ खंड इंदौरा कार्यकारिणी का चुनाव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगवाल में हुआ, जिसमें संघ के प्रदेशाध्यक्ष सचिन जायसवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंदर पठानिया व प्रधानाचार्य राकेश अवस्थी बतौर चुनाव पर्यवेक्षक उपस्थित रहे। इस दौरान यशपाल को सर्वसम्मति से संघ का प्रधान, गुलशन कुमार को उप प्रधान, अभिषेक शर्मा को महासचिव व सरताज पठानिया को कोषाध्यक्ष चुना गया।
इसके अतिरिक्त जिला प्रतिनिधि के रूप में रजनीश कुमार, हिम्मत कटोच, राजन शर्मा, प्रदीप कुमार, शशि कुमार सुरेंद्र सिंह को चुना गया, जबकि सुरेश लठ्ठ, विजय कुमार, गगनदीप, विनय कुमार, गुलशन धीमान, अरुण शर्मा व दुशासन को संघ का राज्य प्रतिनिधि चुना गया। चुनाव प्रक्रिया में शिक्षा खंड इंदौरा के राजकीय अध्यापकों ने भाग लिया।