जयसिंहपुर कॉलेज में छात्रो को दी छात्रवृत्ति योजनाओं की जानकारी

कंवर दुर्गा चंद्र राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में सत्र 2023-24 के लिए विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रवृत्ति समिति के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अर्पित कायस्था ने विद्यार्थियों को केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को भिन्न-भिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति योजनाओं से अवगत करवाना था, जिसमें आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति से संबंधित अलग-अलग प्रकार की योजनाएं शामिल हैं। सरकार द्वारा विद्यार्थियों के लिए प्रायोजित विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ किस प्रकार से उठाया जा सके व आवेदन पत्र को भरने के विभिन्न मापदंडों पर प्रकाश भी डाला गया।
छात्रों को आवेदन हेतु वांछित सभी प्रमाण पत्रों को पहले ही तैयार करने के लिए कहा गया। आवश्यक प्रमाण पत्रों में आय प्रमाण-पत्र माता-पिता के नाम पर होना चाहिए और विद्यार्थी का बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए। यदि किसी विद्यार्थी ने अपना आधार कार्ड अपडेट (अद्यतन) नहीं करवाया है तो उसे अति शीघ्र अपडेट (अद्यतन) करवा लें। कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने छात्रवृत्ति समिति के सदस्यों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। कार्यक्रम में छात्रवृत्ति समिति के अध्यक्ष डॉ. अर्पित कायस्था व सभी सदस्य डॉ. विकास कलोत्रा, डॉ. खुशी राम प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. रजनी, प्रो. हरजिंदर व प्रो. अशु मौजूद रहे।