देहरा में ठेकेदारों को भूकंप रोधी निर्माण की दी जानकारी

-अंबुजा कंपनी ने अंबुजा अभिमान महासम्मेलन उत्सव का किया आयोजन
-कार्यक्रम में अदानी समूह के अधिकारी रहे मौजूद
अंबुजा कंपनी द्वारा मंगलवार को देहरा में अंबुजा अभिमान महासम्मेलन उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ठेकेदारों को सीमेंट के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की सेवाओं व भूकंप रोधी निर्माण कार्य की जानकारी प्रदान करना था।
इस अवसर पर कॉन्ट्रैक्टर्स को अंबुजा अभिमान के अंतर्गत मिल रही जीवन बीमा योजनाओं के बारे में भी विशेष तौर पर अवगत कराया गया। इस कार्यक्रम में अदानी समूह के अधिकारी मौजूद रहे, जिनमें हिमाचल प्रदेश तकनीकी अधिकारी हेड रोहित जैन और कांगड़ा ब्रांच के हेड नितिन गुप्ता और कांगड़ा के ऑफिसर राजेश ठाकुर, प्रियदर्शी विक्रांत, वरुण दत, शुभम पठानिया, आकाश कुमार और दिनेश चौधरी शामिल रहे। इस कार्यक्रम में आसपास के इलाके के सभी डीलर भी मौजूद रहे।