हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला द्वारा राजकीय महाविद्यालय देहरा का किया निरीक्षण

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा अपने संबद्ध महाविद्यालयों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस क्रम में विश्वविद्यालय द्वारा गठित निरीक्षण कमेटी जिसमें डॉ देवेंदर शर्मा वाणिज्य विभाग, डॉ. हिमांशु परमार अंग्रेजी विभाग (हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ), प्राचार्य डॉ सुशील कुमार बस्सी(निदेशक नॉमिनी ), राजकीय महाविद्यालय ज्वालामुखी द्वारा आज दिनांक 21 मई 2024 राजकीय महाविद्यालय देहरा का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं जैसे महाविद्यालय भवन, कक्षाओं, स्मार्ट क्लासरूम, लाइब्रेरी तथा महाविद्यालय द्वारा गठित विविध क्लब कमेटी जैसे आइक्यूएसी रोवर रेंजर करियर गाइडेंस सेल इत्यादि की जांच की गई। इस जांच कमेटी ने विद्यार्थियों से संवाद करके उन से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से बात की। इस निरीक्षण कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर देवेंदर शर्मा और डॉ. हिमांशु परमार ने महाविद्यालय की सराहना करते हुए कहा कि महाविद्यालय सीमित संसाधनों के होते हुए भी बहुत अच्छे तरीके से विद्यार्थियों को सुविधाएं प्रदान कर रहा है। इस जांच कमेटी का प्राचार्य डॉ रविंद्र सिंह गिल के द्वारा स्वागत और अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर प्रोफ. मोनिका शर्मा, प्रो. निशा, प्रो. प्रवीण, डॉ. मंजू, प्रो. शिवानी गुप्ता, अशोक कुमार,मुनीश कुमार अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ उपस्थित रहे।