धर्मशाला : अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पुष्पा राणा ने किया एबीवीपी जिला कांगड़ा जिला सम्मेलन त्रिगर्त युवोत्सव का पोस्टर विमोचन

शिवांशु शुक्ला। धर्मशाला
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75वें में वर्ष में प्रवेश करने पर देश के हर संगठनात्मक जिला में अमृत महोत्सवी जिला सम्मेलनों का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला कांगड़ा द्वारा जिला सम्मेलन धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में 21 जनवरी को करवाया जा रहा है, जिसमें कांगड़ा जिला के प्रत्येक शिक्षण संस्थान से छात्र शक्ति और विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता शामिल होंगे। आज उसी के संदर्भ में जिला सम्मेलन का पोस्टर विमोचन अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी पुष्पा राणा द्वारा किया गया। पुष्पा राणा जी ने कांगड़ा के सभी युवा साथियों से इस जिला सम्मेलन में आने का आग्रह किया।