बत्रा कॉलेज में आयोजित किया जाएगा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वेबिनार

शहीद कैप्टन बिक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में "कोविड -19 दुनिया मे समाजशास्त्र की प्रासंगिकता" विषय पर 25 से 26 सितंबर तक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय बेबिनार का आयोजन किया जाएगा।
जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सचिव प्रोफेसर सुजीत सरोच ने बताया कि इस अंतरराष्ट्रीय बेबिनार मे देश -विदेश के विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के शिक्षाविद, प्रोफेसर, रिसर्च स्कॉलर व विधार्थी भाग ले रहे है जो कोविड -19 वैश्विक महामारी के समाज पर पड़ने वाले प्रभाव व समाजशास्त्र की भूमिका पर अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेगे।
उन्होंने कहा कि इस बेबिनार का आयोजन सोशलोजी सोसायटी आफ हिमाचल प्रदेश व समाजशास्त्र विभाग, शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर द्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस वेबिनार का संचालन बत्रा कॉलेज पालमपुर के सम्मेलन कक्ष से किया जाएगा जिसमें प्रतिभागी अपने -अपने शोध पत्र आनलाइन प्रस्तुत करेंगे।