लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, कथोग के वेलनेस क्लब द्वारा लॉरेट ग्लोबल स्कूल, डोल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, कथोग के वेलनेस क्लब द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2025 के अवसर पर लॉरेट ग्लोबल स्कूल, डोल में योग दिवस का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए योग के महत्व को बढ़ावा देना था। इस अवसर पर प्रो. महेन्द्र सिंह अशावत, निदेशक-सह-प्राचार्य, लॉरेट इंस्टिट्यूट ऑफ़ फार्मेसी, और डॉ. अंकिता शर्मा, प्राचार्य, लॉरेट ग्लोबल स्कूल एवं वेलनेस क्लब की चेयरपर्सन, ने कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने उद्बोधन में डॉ. अशावत ने योग को एक संपूर्ण जीवनशैली बताया जो मन, शरीर और आत्मा के सामंजस्य को सुदृढ़ करती है। डॉ. शर्मा ने नियमित योग अभ्यास से जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से बचाव और समग्र स्वास्थ्य में सुधार पर जोर दिया। लॉरेट ग्लोबल स्कूल के छात्रों ने इस आयोजन में बड़े उत्साह और ऊर्जा के साथ भाग लिया। शारीरिक प्रशिक्षक श्री तेज बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में छात्रों ने विभिन्न योगासन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की एक विशेष प्रस्तुति पिरामिड निर्माण थी, जिसमें छात्रों ने अपनी शारीरिक लचीलापन, संतुलन और मानसिक एकाग्रता का शानदार प्रदर्शन किया।