राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय शिमला में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्रीय संकार्य प्रभाग) द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस- 2023 का आयोजन आज क्षेत्रीय कार्यालय, शिमला में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग) हिमाचल प्रदेश के उप-महानिदेश अल्ताफ हुसैन हाजी ने किया। अपने संबोधन में हाजी ने प्रतिभागियों को योग के फ़ायदों से अवगत करवाया। उन्होंने वर्ष 2023 का विषय ‘Yoga for Vasudhaiva Kutumbakam’ which also represents as “One Earth, One Family, One Future” पर भी अपने विचार रखे।
हाजी ने सभी उपस्थित अधिकारीयों व कर्मचारियों से योग को अपनी दिनचर्या में नियमित रूप से अपनाने का आह्वान किया ताकि वे आध्यात्मिक, मानसिक तथा शारीरिक तौर पर स्वस्थ रह सके।
इस अवसर पर वीर सिंह, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी द्वारा विभिन्न योग आसन, प्राणायाम व मुद्राएँ उपस्थित प्रतिभागियों को सिखाई गई। कार्यालय द्वारा अतिथियों एवं स्टाफ के लिए जलपान का प्रबंध भी किया गया।