सुजानपुर : डीएवी आलमपुर द्वारा मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

अनूप । सुजानपुर
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य पर डीएवी आलमपुर के छात्र-छात्राओं व अध्यापकों द्वारा नई उमंग व उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया। इस वर्ष योग दिवस पर रखी गई थीम 'मानवता के लिए योग' को पूर्ण रुप से विद्यार्थियों व अध्यापकों द्वारा साकार करने की कोशिश की गई। इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने जिसमें एलकेजी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न आसन किए। साथ ही छात्र-छात्राओं ने 'पोस्ट मेकिंग' तथा' नारा लेखन प्रतियोगिता में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बिक्रम सिंह ने जीवन में योग के महत्व को बताते हुए संदेश दिया कि इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को ऊर्जावान बनाने के साथ-साथ जीवन में सकारात्मकता लाना है।
अतः मनुष्य को अपनी दिनचर्या में योग को अवश्य शामिल करना चाहिए, ताकि जीवन को तनाव मुक्त करके शरीर और मन को रोगों से मुक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि योग प्राचीन भारत की एक अद्वितीय कला है, जो शरीर और दिमाग में एकता की भावना का प्रतीक है मनुष्य और प्रकृति के मध्य सामजंस्य स्थापित करती है। यह मनुष्य को विचार, संयम और स्फूर्ति के साथ साथ स्वास्थ्य और भलाई के लिए समग्र दृष्टिकोण भी प्रदान करता है। इसी संदेश के साथ उन्होंने सभी अभिभावकों, अध्यापकों व छात्रों को योग दिवस की शुभकामनाएं दीं।