सुजानपुर : किला टिहरा में किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन
( words)

अनूप। सुजानपुर
महाराजा संसार चंद के किला टिहरा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोजन किया गया। इसमें मुख्यातिथि अनुराग ठाकुर खेल एवं युवा मंत्री भारत सरकार, राजेंद्र गर्ग खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री हिमाचल सरकार मौजूद रहे। इसमें सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुजानपुर के एनएसएस इकाई के 100 छात्रों के साथ स्कूल प्रधानाचार्य राजेश चंद्र भनोट, शम्मी शर्मा प्रवक्ता, डॉ वासुदेव शर्मा प्रवक्ता, कमलजीत प्रवक्ता व नीतू शर्मा पीईटी ने भी की योग किया।