हमीरपुर : सिक्योरिटी गार्ड के पद भरने के लिए हुआ साक्षात्कार का आयोजन

रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार के लिए पहुंचे 45 उम्मीदवार
मीनाक्षी साेनी। हमीरपुर
पंजाब के सरहिंद की निजी कंपनी मैसर्ज सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड पुरुष सिक्योरिटी गार्ड के 100 पदों के लिए जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार का आयोजन किया गया। इसमें युवाओं ने अधिक संख्या में भाग लिया। जिला रोजगार कार्यालय युवा परामर्श अनीश जसवाल ने बताया कि पंजाब के सरहिंद की निजी कंपनी मैसर्ज सिक्योरिटी एंड इंटेलीजेंस सर्विसेज इंडिया के द्वारा सोमवार को रोजगार कार्यालय हमीरपुर में आयोजन किया गया। जिसमें 45 उम्मीदवार ही पहुंच सके हैं। इस साक्षात्कार में कंपनी के द्वारा निर्धारित योगयता के अनुसार 45 उम्मीदवारों में कुछ उम्मीदवारों की लंबाई ही पूरी नहीं हुई।
उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों के लिए 25 दिन का प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न स्थानों में हिमाचल, नालागढ़, बद्दी, सिरमाैर, काला अंब, पौंटा साहिब व ऊना में भेजा जाएगा। अनीश जस्वाल ने कहा कि चयनित को उम्मीदवारों को 13,500 से लेकर 18,500 रुपए तक मासिक वेतन मिलेगा। वहीं, उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को भी रोजगार कार्यालय हमीरपुर में दो कंपनियां आ रही हैं, जिनमें की इस्ट मैंन ऑटो व अपोलो हेल्थ केयर कंपनियों के अधिकारी 100 पदों पर करेंगे साक्षात्कार का आयोजन।