IPL: जीत के लिए आज मैदान में उतरेंगी रॉयल चैलेंजर्स व राजस्थान रॉयल्स, कौन मारेगा बाज़ी ?

सीज़न 14 के 16वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सामना राजस्थान रॉयल्स से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे होगा। अपने तीन मैच में जीत हासिल करने के बाद आत्मविश्वास से भरी बेंगलुरु की टीम अपने अभियान को आगे ले जाने के लिए मैदान उतरेगी। आरसीबी ने मनोबल बढ़ाने वाली लगातार तीन जीत दर्ज की हैं। रॉयल चैलेंजर्स ने टूर्नामेंट के पहले मैच में गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस को हराने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स को शिकस्त दी। दूसरी तरफ राजस्थान की टीम अपने तीन मैचों में से सिर्फ एक जीत अपने नाम कर पाई है। पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार के बाद राजस्थान रॉयल्स सातवें स्थान पर खिसक गई है। राजस्थान रॉयल्स की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। कप्तान संजू सैमसन पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक जड़ने के बाद भी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस की बदौलत टीम जीत हासिल करने में सफल रही। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज जोस बटलर खतरनाक दिख रहे थे, लेकिन उन्हें अन्य बल्लेबाजों का समर्थन नहीं मिला। अब बेंगलुरु के खिलाफ जीत हासिल करने क लिए राजस्थान को एकजुट होकर प्रदर्शन करना होगा। आईपीएल रिकॉर्ड के मुताबिक़ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच अब तक 22 मुकाबले हो चुके हैं जिसमे दोनों टीमों ने 10-10 मुकाबले जीते हैं जबकि दो मुकाबले बेनतीजा रहे।