ऊना : कांग्रेस की हर बात पर पलटवार करना बन गई आदत : सत्ती
( words)
हिमाचल प्रदेश भाजपा के पूर्व राज्य अध्यक्ष एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला में हुए कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताया है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर सवाल उठाने पर उन्होंने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 10 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में पैसे डाले। नेता प्रतिपक्ष मुकेश एवं कांग्रेस के नेता किसानों के पास जाएं और उनसे पूछे कि उन्हें क्या मिला है। सतपाल सत्ती ने कहा कि कांग्रेस का काम केवल आलोचना करना है, कांग्रेस विपक्ष में है इसलिए हर बात में नेगटिव सोचना कांग्रेस की आदत हो गई है।
