नदी के पार की जाडला पंचायत का होगा नया नाम

-पंचायत ने बहुमत से विभाजन का सरकार को भेजा प्रस्ताव
-कसौली विधानसभा क्षेत्र से सटी है दून की यह आखिरी पंचायत
कसौली विधानसभा क्षेत्र से सटी और दून विधानसभा क्षेत्र की अंतिम ग्राम पंचायत जाडला के विभाजन के लिए पंचायत ने बहुमत से प्रस्ताव पारित कर सरकार को मंजूरी के लिए प्रेषित किया है। जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्रफल की दृष्टि से इस पंचायत को नदी से आर व पार दो हिस्सों में विभाजित करने की मांग की है। दो पंचायतें बनने पर भी यह पंचायत सरकार द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों को पूरा करती है।
दून विधानसभा क्षेत्र मैदानी और पहाड़ी पंचायतों को मिला कर बना हुआ है और इस विस क्षेत्र की सबसे आखिरी छोर पर बसी ग्राम पंचायत जाडला है, जिसकी सीमा सुबाथू छावनी और कसौली विधानसभा क्षेत्र से सटी हुई है। इस पंचायत का कुल क्षेत्रफल 958 हेक्टेयर है, जिसमें कुल 23 गांव और करीब 35 सौ की आबादी आती है। पंचायत के एक छोर पर बसे आरला गांव से दूसरे छोर पर बसे बधोल गांव की सड़क मार्ग से दूरी करीब 20 किलोमीटर बनती है। पंचायत का मुख्यालय जाडला गांव में है जो कि पंचायत के लोगों के लिए काफी दूर है। बरसात के दिनों में नदी पार के लोगों को पंचायत मुख्यालय पहुंचना काफी कठिन होता है और वह कुठाड़ होते हुए यहां पहुंचते हैं, जिससे उनके धन व समय की बार्बदी होती है। हालांकि पिछले कई वर्षों से पंचायत के लोग जाडला को दो पंचायतों में विभाजित करने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन आज तक उनकी यह मांग पूरी नहीं हो पाई है।
वर्तमान भाजपा सरकार ने प्रदेश भर की ऐसी बड़ी पंचायतों के पुनर्निधारण की प्रक्रिया शुरू की है और इसके लिए संबंधित ग्राम पंचायतों से प्रस्ताव भी मांगे जा चुके हैं, हालांकि सरकार ने कई नई पंचायतें गठित करने की कवायद भी शुरू कर दी है, लेकिन इसके बावजूद अभी अन्य पंचायतों से भी प्रस्ताव मांगे जा रहे हैं। इसी के मद्देनजर ग्राम पंचायत जाडला ने भी पंचायती राज विभाग के निदेशक को प्रस्ताव भेज कर जाडला पंचायत को दो भागों में बांटने का प्रस्ताव प्रेषित किया है। पंचायत प्रधान रामकू देवी के अलावा उपप्रधान प्रेम चंद ठाकुर वार्ड सदस्य आशा देवी, कमला देवी, मीना कंवर, बाबू राम, पदम देव शर्मा व संगीता देवी सहित पंचायत सचिव जयवेंद्र ने बताया कि पंचायत के कुल 23 गांवों की जनसंख्या 3594 है और इस पंचायत को दो भागों में बांटे जाने के बाद दोनों ही पंचायतें सरकार के निर्धारित मापदंड को पूरा करेंगी। नदी से इस ओर 10 गांव और 2061 की जनसंख्या और नदी के दूसरी ओर 13 गांव और 1533 की जनसंख्या से दो पंचायतें अस्तित्व में आ सकेंगी।
विकास खंड धर्मपुर के बीडीओ रवि बैंस ने बताया कि सरकार ने पहली सूची में धर्मपुर विकास खंड में कोई नई पंचायत बनाने की घोषणा नहीं की है। उन्होंने बताया कि धर्मपुर विकास खंड कार्यालय से जाडला के अलावा पट्टा-नाली, बनासर, कसौली-गढख़ल और रौड़ी पंचायतों को विभाजित करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है। उनका कहना है कि अगली सूची में सरकार इन पंचायतों के विभाजन की अधिसूचना जारी कर सकती है।