सुजानपुर : जय मां काली युवा क्लब 11 को करवाएगा जागरण
( words)

जय मां काली युवा क्लब आलमपुर द्वारा 11 जून 2022 को बस अड्डा आलमपुर स्थित काली माता मंदिर में दसवां विशाल भगवती जागरण एवं भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में आयोजक अविनाश ने बताया कि हिमाचल के सुप्रसिद्ध कलाकार इशांत भारद्वाज और शिवांश भारद्वाज महामाई का जागरण करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर अमृतसर पंजाब से कलाकार विशेष रूप से यहां आएंगे जिनके द्वारा मंदिर में सुंदर झांकियां निकाली जाएंगी।