बड़सर (हमीरपुर) : जयराम ठाकुर ने भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा के पक्ष में लाेगाें से मांगा समर्थन

मीनाक्षी साेनी। बड़सर (हमीरपुर)
प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बड़सर विधानसभा क्षेत्र के गारली में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक बलदेव शर्मा क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं तथा विधानसभा में मेरी बगल वाली सीट पर बैठते थे, लेकिन दो बार मामूली अंतर से हार देखनी पड़ी, जिसके चलते बड़सर क्षेत्र का विकास पिछड़ने लगा है। उन्होंने कहा कि बलदेव शर्मा ने बड़सर के विकास में जो भी मांग रखी उन सभी मांगों को उन्होंने पूरा किया है। उन्होंने जनता से अपील की कि भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा को भारी मतों से जिताएं तथा बड़सर के विकास का जिम्मा हम पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की कथनी और करनी में हमेशा अंतर रहा है।
उधर, कांग्रेस नेता भारत जोड़ो यात्रा पर निकला है, जबकि कांग्रेस के नेता पार्टी तोड़ने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है तथा हिमाचल के विकास की यात्रा उनके साथ ही आगे बढ़ रही है, जबकि कांग्रेस के लोग विकास के बजाय अपनी जेब भरने में लगे रहे। कांग्रेस लोग झूठे वायदे कर सत्ता में आने का सपना देख रही है, लेकिन प्रदेश की जनता उन्हें भली-भांति जानती है तथा भाजपा का साथ खड़ी है। भाजपा प्रदेश में रिवाज बदलेगी और फिर से सत्ता में आएगी।