जयसिंहपुर: बालकरूपी स्कूल के 14 विद्यार्थी राष्ट्रीय बाल विज्ञान मेले के लिए चयनित
( words)

राज्य स्तरीय बाल विज्ञान मेले का आयोजन एनआईआईटी हमीरपुर में 14 से 17 दिसंबर तक किया गया, जिसमें बालकरूपी स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के 14 विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसकी बदौलत उनका चयन राष्ट्रीय स्तर के लिए हुआ। इसके साथ ही स्कूल के रसायन प्रवक्ता तिलक राज राणा को बेस्ट स्किट स्सिप्ट राइटर का अवॉर्ड मिला। प्रधानाचार्य राजिंद्र कुमार ने स्कूल पहुंचने पर बच्चों का जोरदार स्वागत किया। स्कूल के सभी शिक्षकों ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।