जयसिंहपुर: जालग स्कूल में खेल प्रतिभा दिखाने को जुटे 374 खिलाड़ी

-खंड स्तरीय अंडर-19 लड़कों की खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
-विधायक यादविंदर गोमा ने किया आगाज, आयोजकों को दिए 21 हजार
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल जालग में खंड स्तरीय अंडर-19 छात्र खेलकूद प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में लंबागांव खंड के 33 स्कूलों के 374 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। जयसिंहपुर विधानसभा हलके के विधायक यादविंदर गोमा ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रिंसिपल विजय शर्मा और स्कूल स्टाफ ने मुख्य अतिथि को शॉल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कबड्डी खो-खो, कुश्ती, वॉलीबाल तथा बैडमिंटन की स्पर्धाएं करवाई जा रही हैं।
इस दौरान विधायक ने आयोजकों को अपनी ऐछिक निधि से 21 हजार रुपये देने की घोषणा की तथा हरिजन बस्ती शमशान घाट का शेड बनाने के लिए 1.5 लाख देने का एलान किया।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में खेलों का बहुत महत्व है। इससे बच्चों का शारीरिक, बौद्धिक व मानसिक विकास होता हैं। वहीं खेलों के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा, परीश्रम व आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।