जयसिंहपुर: कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में शैक्षणिक सत्र की प्रवेश प्रक्रिया शुरू

जयसिंहपुर: कंवर दुर्गा चन्द राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में शैक्षणिक सत्र 2024–25 की प्रवेश प्रक्रिया 03 जून 2024 से शुरू हो चुकी है, जिसमें बीसीए और पीजीडीसीए सेल्फ फाइनेंस कोर्सेस की भी प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह कोर्सेस महाविद्यालय में कैबिनेट मंत्री ई. यादवेंद्र गोमा के सौजन्य व उनके अथक प्रयासों से इस सत्र से ही शुरू किए जा रहे है। प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा व महाविद्यालय के समस्त प्रध्यापकवर्ग ने आयुष एवं खेल कानून मंत्री यादविंदर गोमा के इस योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया और बताया कि इन कोर्सेस से यहां के छात्रों को इसका लाभ होगा।
छात्रों को अब इन व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए दूर के महाविद्यालयों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा जो इस क्षेत्र के लिए अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। महाविद्यालय के प्राचार्य ने इन कोर्सेस को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के अंतर्गत सभी शिक्षकों ने सरकारी व निजी स्कूलों में जाकर छात्रों को इन कोर्सेस के बारे में विस्तृत जानकारी दी, तथा उनको इन कोर्सेस से होने वाले लाभ व भविष्य से जुड़े विभिन्न अवसरों के बारे में भी अवगत करवाया। महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने चार टीमें बनाकर चौदह स्कूलों का दौरा किया, जिनमें संधोल से लेकर कोटलू, कोसरी और दगोह तक के विद्यालय शामिल रहे। प्राचार्य प्रो.उपेन्द्र शर्मा ने सभी शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया व सफल दौरे के लिए उनको बधाई दी।