जयसिंहपुर: अजय ठाकुर ने किया कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय का दौरा, कॉलेज को भेंट किए पौधे

नरेंद्र डोगरा/जयसिंहपुर: कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में राजकीय महाविद्यालय पालमपुर के रसायन विभाग के सह –प्राध्यापक अजय ठाकुर ने आज महाविद्यालय परिसर का दौरा किया। अजय ठाकुर का प्रकृति व पेड़ पौधों के प्रति एक विशेष रुझान है व साथ ही प्रकृति प्रेमी, समाजसेवी होने के अलावा वह एक योग्य शिक्षाविद् भी है। प्रकृति प्रेमी होने के कारण वे अलग–अलग प्रकार के पौधों की प्रजातियों का रोपण कर उनकी देखभाल करते है। प्राचार्य महोदय के साथ अजय ठाकुर ने महाविद्यालय के हर्बल गार्डन में जाकर विभिन्न प्रकार के औषधीय व अन्य पौधों का निरीक्षण कर मार्गदर्शन किया कि किस प्रकार से हर्बल गार्डन को और अधिक विकसितकिया जा सकता है। महाविद्यालय के प्राचार्य व अन्य प्राध्यापकों के साथ अपने अनुभव को सांझा कर मशरूम की खेती, जैविक खेती, मिश्रित मिट्टी व ग्रीन हाउस को स्थापित करने के लिए अपना मार्गदर्शन दिया। महाविद्यालय परिसर के लिए उन्होंने विभिन्न प्रकार की सदाबहार पौधों की प्रजातियों का दान देकर हमारे महाविद्यालय की सौंदर्यता में चार चांद लगाएं। इन प्रजातियों में पाम , जेरेनियम, जेड, सिंगोनियम, सिल्वरडस्ट प्लांट, यूफोर्बिया, पामलिली, कुछ सकुलेंटस और कुछ इनडोर पौधें शामिल है। इस पौधा दान का मुख्य उद्देश्य महाविद्यालय को हरित पहल की तरफ ले जाना है। इस पौधा रोपण को सफल बनाने में महाविद्यालय के वनस्पति विभाग की प्राध्यापक पूनम शर्मा व रसायन विभाग के प्राध्यापक इन्द्र कुमार ने अहम भूमिका निभाई। महाविद्यालय के प्राचार्य उपेन्द्र शर्मा ने अजय ठाकुर जी को स्मृति चिह्न देकर उन्हें सम्मानित कर उनका आभार व्यक्त किया व भविष्य में उनसे इस तरह के सहयोग के लिए अपेक्षा जताई। अजय ठाकुर जी ने भी आश्वस्त किया कि वह भविष्य में इस प्रकार की गतिविधि में अपना सहयोग देते रहेंगे।