जयसिंहपुर: लंबागांव के अमन ने पावर लिफ्टिंग में जीते दो स्वर्ण पदक
( words)

कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत लोअर लंबागांव के अमन चौहान ने वर्ष 2023 की शुरुआत स्वर्ण पदकों से की थी और साल का अंत में भी स्वर्ण पदकों से किया है। हिमाचल प्रदेश पावर लिफ्टर एसोसिएशन द्वारा राज्य स्तरीय पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप भवारना में आयोजित की गई, जिसमें नौ जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। स्पर्धा में लंबागांव के अमन चौहान ने अपने बॉडी वेट पर दो स्वर्ण पदक हासिल किए। बता दें कि अमन ने इस वर्ष राज्य स्तरीय व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में 13 स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। अमन ने इसका श्रेय अपने कोच जीवन कुमार और माता मीता चौहान एवं पिता मनमोहन चौहान को दिया है।