जयसिंहपुर : शिवनगर कॉलेज में निकाली अमृत कलश यात्रा
( words)

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में प्राचार्य महोदय उपेंद्र शर्मा के मार्गदर्शन में एवं एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेकानंद शर्मा जी के नेतृत्व में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के अंतर्गत अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्य द्वारा कलश में चावल एवं मिट्टी डालकर किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवियों ने एवं सभी छात्रों ने भाग लिया एवं घर से लाई गई मिट्टी को कलश में एकत्रित किया। इसके अतिरिक्त सभी के द्वारा पंच प्रण प्रतिज्ञा भी ली गई। इस अवसर पर डॉ. शमशेर सिंह, प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. राजेश कुमार, प्रो. शिखा धरवाल, डॉ. नीतिका शर्मा, प्रो. योगेश पांडेय उपस्थित रहे।