जयसिंहपुर: राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में आयोजित हुआ वार्षिक परितोषक वितरण समारोह

जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में दिनांक 15 मार्च 2025 को भव्य वार्षिक परितोषक वितरण समारोह का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ. आर. आर. भाटिया और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राचार्या डॉ. राका शर्मा तथा डॉ. शमशेर सिंह ने समारोह की शोभा बढ़ाई। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत गुलदस्ते और हार पहनाकर किया। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगीत, सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन से की गई। मंच संचालन का कार्य डॉ. नीतिका शर्मा और प्रो. विवेकानंद ने किया। इसके बाद, प्राचार्या डॉ. संगीता सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिसमें महाविद्यालय की वर्ष भर की उपलब्धियों, कार्यक्रमों और परीक्षा परिणामों का विस्तृत विवरण दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और आगामी वर्षों के लिए शुभकामनाएँ दीं। वार्षिक रिपोर्ट के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें एकल पहाड़ी नृत्य, झामकड़ा, नाटी और पंजाबी नृत्य जैसे विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिया और छात्रों की कला का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि आर. आर. भाटिया ने पुरस्कार वितरण से पहले सभी को सम्बोधित किया और पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने अपने बहुमूल्य अनुभव साझा करते हुए महाविद्यालय को 21,000 रुपए तथा अपनी स्व-रचित पुस्तक भेंट दी। इसके बाद, पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम हुआ। गत वर्ष बी.ए. और बी.कॉम. में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली विद्यार्थियों तमन्ना और अंजलि को पी.टी.ए. की ओर से 5100-5100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया गया। समारोह के अंत में राजेश कुमार ने सभी का धन्यवाद करते हुए कार्यक्रम का औपचारिक समापन राष्ट्रगान के साथ किया।