जयसिंहपुर : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के लिए मांगे आवेदन
( words)

ब्लॉक लंबागांव के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए पंचायत कोटलू (कोटलू) हलेहड़ (ड्लू) संघोल (संघोल), हारसी (तरेफड़), काथला (डूहकी काथला) बरडाम (बरडाम कला) पपलाह सियारा व आंगनबाड़ी सहायिका के लिए दगोह दगोह, जयसिंहपुर मक्कड, थेहडू चंद्रोन, कोसरी डगरूही, जालग गदियाडा, बरडाम गढ, कर्णघट कर्णघट, बागकुल्लजा टिक्करी1, बागकुल्जा टिक्करी 2, भगेतर भगेतर, दंमण ,जांगल जांगल, सकोह टिक्कर के लिए आवेदन मांगे गए हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी लंबागांव में आवेदन पत्र तिथि 30 सितंबर तक जमा करवा सकते हैं।