जयसिंहपुर : सीताराम खड्ड पुल की शिलान्यास पट्टिका को तोड़ने की कोशिश

-शरारती तत्वों ने पुल के साथ लगे चेतावनी बोर्ड को भी उखाड़ फेंका
जयसिंहपुर लोक निर्माण विभाग की ओर से सीताराम खड्ड के ऊपर लगी शिलान्यास पट्टिका को कुछ शरारती तत्वों द्वारा पत्थर से तोड़ने की कोशिश की। साथ में बने कॉलेज पुल पर वाहनों की आवाजाही रोकने को चेतावनी बोर्ड लागया गया था। इस चेतावनी बोर्ड को शरारती तत्वों ने उखाड़ कर नीचे फेंक दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि लोक निर्माण विभाग द्वारा यह चेतावनी बोर्ड इसलिए लगाया था, ताकि इस पुल से वाहनों को आवाजाही न हो और पुल भी सुरक्षित रहे। इस पुल का निर्माण बरसात के दिनों में कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं व आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों के लिए पैदल पुल का निर्माण की गया है, ताकि लोगों और छात्रों को बरसात में घूम कर न जाना पड़े।
निर्माण विभाग के एसडीओ अंकित समकरीया से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सीताराम खड्ड के ऊपर बने कॉलेज पुल पर लगी शिलान्यास पट्टिका को देखकर व लोक निर्माण विभाग के उखड़े हुए चेतावनी बोर्ड को दोबारा से लगा दिया जाएगा। इसको लेकर पुलिस विभाग के पास एक शिकायत पत्र दिया जाएगा।