जयसिंहपुर : कैबिनेट मंत्री गोमा का आलमपुर में होगा भव्य स्वागत : एसडीएम

विधानसभा के विधायक व नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा का आलमपुर में होगा भव्य स्वागत। जयसिंहपुर विधानसभा को पहली बार कैबिनेट मंत्री मिलने पर विधानसभा की जनता में खुशी का माहौल है। अपने विस क्षेत्र में पहुंचने पर रविवार को सुबह 9 बजे ब्यास नदी में बने पुल आलमपुर में यादविंदर गोमा का भव्य स्वागत किया जाएगा। एसडीएम संजीव ठाकुर ने बताया कि यादविंदर गोमा के कैबिनेट मंत्री बनने के उपरांत पहली बार अपने विधानसभा क्षेत्र आगमन पर स्वागत के लिये जयसिंहपुर में शुक्रवार को बैठक का आयोजन की गया। जयसिंहपुर प्रशासन ने मंत्री के स्वागत समारोह के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है।
आलमपुर के बाद बालक रूपी, जांगल, गंदड चौक, तलवाड़, अपर लंबागांव, लोअर लंबागांव, जयसिंहपुर, उत्तरापुर, टंबर, दगोह, मंझेरा, तीनबड चौक, खजूरनू, केली, भुआना, अंद्रेता होकर पंचरुखी बाजार पहुंचेंगे, जहां पर इनका स्वागत होगा।