जयसिंहपुर: यादविंदर गोमा के मंत्री बनने पर लंबागांव में जश्न
( words)

विधानसभा जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा के मंत्री बनने पर आज लंबागांव और जयसिंहपुर में कार्यकर्ताओं के द्वारा मिठाई और पटाखे जलाकर जश्न मनाया। लंबागांव के रमेश राणा ने बताया कि गोमा को मंत्री पद मिलने से जयसिंहपुर में खुशी का माहौल है। वहीं जयसिंहपुर के बाजार में भी ब्लॉक अध्यक्ष के साथ कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर में अब विकास की गति तेज होगी।