जयसिंहपुर कॉलेज में धूम्रपान नहीं करने की ली शपथ

अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य पर कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर प्रदीप कौंडल और अन्य अध्यापक और छात्र उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर यह शपथ ली कि हम सभी कभी भी धूम्रपान व तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे। परिजनों व परिचितों को भी धूम्रपान व अन्य तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करेंगे और अपने कार्यालय परिसर को तंबाकू मुक्त रखेंगे।
इस अवसर पर प्राचार्य ने बच्चों को नशे व तंबाकू से दूर रहने का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्रहरी क्लब व रेड रिबन क्लब, रोवर रेंजर क्लब के सदस्यों द्वारा इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न किया गया और संपूर्ण समाज को यह संदेश दिया गया कि किस प्रकार तंबाकू उत्पादों का उपयोग न करके हम अपने स्वास्थ्य को स्वस्थ बनाए रख सकते हैं एवं रोगमुक्त हो सकते हैं।