जयसिंहपुर: बालकरूपी रक्तदान शिविर में 50 यूनिट ब्लड किया दान
( words)
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: युवा क्लब हार बालकरूपी व धार बालकरूपी के सौजन्य से बाबा बालकरूपी मंदिर परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पंचायत प्रधान सुशील चौधरी ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में 50 यूनिट ब्लड टांडा मैडिकल कॉलेज को दिया गया । उन्होंने युवा क्लब के सदस्य मुनीश वालिया उनकी टीम व विजय राणा, संदीप राणा जॉली , गोल्डी,भोलू, कुलदीप और टांडा मैडिकल कॉलेज से डॉ. विकास और उनकी टीम का इस शिविर को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया ।