जयसिंहपुर : विद्युत बोर्ड पुरानी पेंशन तुरंत प्रभाव से लागू करे
( words)

हिमाचल प्रदेश राज्य बोर्ड विद्युत परिषद कर्मचारी यूनियन की लंबागांव यूनियन के केंद्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर आज 10 अगस्त को विद्युत मंडल लंबागांव में बिजली बोर्ड के तहस-नहस करने वाली नीतियों व बिजली प्रबंधन वर्ग की नाकामियों के खिलाफ धरना दिया। यूनियन ने विद्युत बोर्ड मैनेजमेंट से मांग है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों व अन्य बोर्ड व निगमों की तरह विद्युत बोर्ड में पुरानी पेंशन तुरंत प्रभाव से लागू करे। उन्होंने कहा कि बिजली बोर्ड का विघटन कर इसके संचार व उत्पादन विंगों को अलग -अलग करने की मुहिम पर तुरंत रोक लगाई जाए। इससे बिजली बोर्ड के कर्मचारियों की सर्विस कंडिशन प्रभावित होगी, वहीं उपभोक्ताओं की बिजली दरें लगभग दोगुनी हो जाएंगी।
यूनियन ने कहा कि 20 मई को हुई सर्विस कमेटी के निर्णयों को शीघ्र लागू किया जाए। फील्ड में नई भर्तियां की जाएं, ताकि स्टाफ की कमी से हो रही दुर्घटनाओं से हो रही मौतों को रोका जा सके। यूनियन ने कहा कि अगर बोर्ड मैनेजमेंट हमारी मांगें नहीं मानती है तो लंबे संघर्ष के लिए तैयार रहे।
इस धरना-प्रदर्शन में हिमाचल प्रदेश के विद्युत बोर्ड कर्मचारी यूनियन लंबागांव के प्रधान रमेश कुमार, विशाल धीमान, हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर यूनियन के प्रधान तानी राम राणा, सचिव संजय कुमार, वरिष्ठ उप प्रधान सुरजीत कुमार, सुरेश क्लोत्रा, वीरेंद्र राणा, मोहित उपस्थित रहे।