जयसिंहपुर- हारसीपतन सड़क मार्ग बहाल

पूरे प्रदेश में 13 अगस्त को हुई भारी बारिश के कारण उप मंडल जयसिंहपुर में भारी बारिश से पपलोई दी कुआली में जयसिंहपुर- हारसीपतन सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था, जो कि लगभग 21 दिनों के उपरांत यातायात के लिए बहाल हो गया है। जानकारी के अनुसार भूस्खलन के कारण सड़क के साथ लगी रिटेंनिग वॉल गिर गई थी तथा यहां सड़क धंस चुकी थी, जिससे यातायात ठप हो गया था। इस कारण जयसिंहपुर, हारसीपतन व आलमपुर की लाइफ लाइन कहा जाने वाला यह मार्ग बंद हो गया। जयसिंहपुर से यह सड़क कई गावों से गुजरती है।
मार्ग के बंद होने से बस हारसीपतन या चिड़ियार से जयसिंहपुर के सिविल अस्पताल तक आ रही थी, जिससे स्कूल और अन्य गांवों को जाने वाले लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी। हालांकि यह मार्ग वाया मक्कड़ होकर छोटे वाहनों के लिए खोल दिया था, लेकिन इसमें भी अधिक जाम की समस्या बन रही थी।
वहीं लोक निर्माण विभाग को जल्दी से इस सड़क चलाने के लिए दबाव बना हुआ था, लेकिन लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी इस सड़क को शुरू करने के लिए दिन-रात लगे हुए थे। अब सड़क बहाल होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।