जयसिंहपुर: जयसिंहपुर कॉलेज में मनाई कंवर दुर्गा चंद की 23वीं पुण्यतिथि

राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर में कंवर दुर्गा चंद की 23 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर उनके परिवार के सदस्य अशोक कटोच की उपस्थिति में प्राचार्य महोदय व कॉलेज के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक सदस्यों ने पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कतिपय छात्र व छात्राएं भी उपस्थित रहे। श्रद्धासुमन अर्पित करने के उपरान्त कालेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप कुमार कौंडल ने कवर दुर्गा चंद के व्यक्तित्व पर संक्षिप्त प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मूल्यों एवं आदर्शों पर राजनीति करने वाले कंवर दुर्गा चंद का जन्म 24 सितंबर, 1922 तथा 17 मई, 2000 के दिन वे हमारे बीच से रुखसत हुए थे। कंवर दुर्गा चंद एक कुशल राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक समाजसेवी व लोकप्रिय जननेता भी थे। वे प्रदेश विधानसभा के लिए 1967, 1972, 1985, 1990 एवं 1995 में निवार्चित हुए और सदन के सदस्य रहे। इसके अतिरिक्त 1977-80 में कांगड़ा व चंबा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे। सेवाभाव एवं समर्पण 1 की भावना उनमें इतनी थी कि पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने कांगड़ा के लोगों के साथ मिलकर सेवा समिति नाम की सामाजिक संस्था बनाई तथा अन्य सामाजिक कार्यों के साथ-साथ छात्राओं के लिए कई नए स्कूल खोले। वे अपने पूरे राजनीतिक जीवन के दौरान नि:स्वार्थ भाव से हमेशा जनता के कल्याण के लिए समर्पित रहे। आज उनकी पुण्य तिथि के अवसर पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने उनकी स्मृति में उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किये। प्राचार्य जी ने उनके आदर्शों एवं जीवन को जनमानस के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया।