जयसिंहपुर: लंगर सेवा के लिए कुंज्जेश्वर महादेव मणिमहेश सेवा दल रवाना
( words)

हर वर्ष की भांति इस बार भी जयसिंहपुर से कुंज्जेश्वर महादेव मणिमहेश सेवा दल आज मणिमहेश में 5 लंगर सेवा के लिए रवाना हुआ। यह लंगर सेवा छञ्चों मणिमहेश स्थान पर लगाया जाएगा। यह लंगर सेवा 2 सितंबर से लेकर 22 सितंबर तक चलाई जाएगी। जयसिंहपुर से रवाना होने से पहले कन्या पूजन व कुंज्जेश्वर महादेव मंदिर लंबागांव में पूजा-अर्चना और महादेव के जयकारों के साथ मणिमहेश के लिए पहला जत्था रवाना हुआ। इस अवसर पर जयसिंहपुर के जिला पार्षद व कुंज्जेश्वर महादेव सेवा दल के सदस्य संजीव ठाकुर, अजय पठानिया, नरेंद्र, अविषेक वर्मा के साथ अन्य सेवा दल के सदस्य भी उपस्थित रहे।