जयसिंहपुर : श्रम रोजगार कार्यालय सोल-बनेहड का जल्द होगा उद्घाटन : यादविंदर गोमा
( words)

जयसिंहपुर विधानसभा के अंतर्गत पड़ते सोल-बनेहड के पास बने नये श्रम एवं रोजगार कार्यालय का भवन का अभी तक उद्घाटन तक नहीं हो पाया है, इस भवन को बनाने के लिये लाखों रुपया खर्च करके लोक निर्माण विभाग द्वारा इस श्रम एवं रोजगार कार्यालय के भवन निर्माण किया गया है. इन दिनों झुंगा में बने नये श्रम एवं रोजगार कार्यालय के मुख्य द्वार पर भांग के पौधे एवं हर तरफ से झाड़ियों और घास से गिरा हुआ है। जिसका मुख्य कारण काफ़ी समय से नये श्रम एवं रोजगार कार्यालय का भवन बंद पड़ा हुआ है।
गौरतलब यह है सोल बनेहड में बने नये श्रम एवं रोजगार कार्यालय के भवन का निर्माण आज से तीन वर्ष पहले ही हो चुका था,वही लोगो की आपसी खिचातान के चलते अभी तक इस श्रम एवं रोजगार कर्यालय लोअर लंबागांव के पंचायत भवन के ऊपर वाली मंजिल से सोल -बनेहड में बने नये श्रम एवं रोजगार कार्यालय भवन में नहीं बदला गया है।
जब ग्राम पंचायत लोअर लंबागांव के प्रधान सुमन मैहरा से रोजगार कार्यालय अभी तक न बदलने जाने बारे में पूछा गया जवाब में कहना है कि लोअर लंबागांव के पंचायत भवन के ऊपर वाली मंजिल मे आज से 12 वर्ष पहले श्रम एवं रोजगार कर्यालय शुरू हुआ था और आज से तीन वर्ष पहले सोल-बनेहड में नया भवन बन करके तैयार हो चुका था, लोअर लंबागांव से शिफ्ट करने की तैयारी भी हों चुकी थी परन्तु लंबागांव के कुछ महिला मंडल की महिलाओं ने लोअर लंबागांव से रोजगार कर्यालय झुंगा देवी जगह में ले जाने मे रोष प्रकट किया था।
वहीं, विधायक यादविंदर गोमा का कहना है अभी तक सोल-बनेहड में बने नये श्रम एवं रोजगार कार्यालय के भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया है, जिसका उद्घाटन जल्दी ही किया जाएगा और रोजगार कार्यालय लोअर लंबागांव से बदल कर उसे नये भवन सोल बनेहड में शिफ्ट किया जाएगा।