जयसिंहपुर: समाज में बढ़ते नशे के खिलाफ आवाज़ उठाते हुए कबीर समाज सुधार सभा की बैठक

जयसिंहपुर,16 मार्च: आज को कबीर समाज सुधार सभा के वरिष्ठ सदस्यों ने सदगुरु कबीर भवन धरोड़ में बैठक की। इस बैठक में समाज में बढ़ते नशे, खासकर चिट्टे के नशे के बारे में चर्चा की गई। सभा के अध्यक्ष शक्ति चंद शास्त्री ने कहा कि आजकल नशे की लत विशेष रूप से युवा पीढ़ी को प्रभावित कर रही है, और इसके कारण कई मौतें भी हो चुकी हैं। उन्होंने सभी समाजिक संस्थाओं से आग्रह किया कि वे इस समस्या को रोकने के लिए आगे आएं। शक्ति चंद शास्त्री ने बच्चों को जागरूक करने की जरूरत पर भी जोर दिया और कहा कि अगर कोई सफेद पदार्थ खाने के लिए ऑफर करे, तो उसे कतई न लें। उन्होंने बताया कि चिट्टे के सोदागर इसे अन्य पदार्थों के साथ मिलाकर फैलाते हैं, इसलिए समाज को इसके प्रति सतर्क रहना चाहिए। इस बैठक में शक्ति चंद शास्त्री के साथ सभा के प्रधान जगदीश राम, उपप्रधान मोहिंदर सिंह कैप्टन, रि. महासचिव बाबू राम और दिनेश कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।