जयसिंहपुर: पंचरुखी में कूड़े की समस्या हल करने को मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

विधानसभा जयसिंहपुर क्षेत्र के पंचरुखी में आज बीडीओ के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को पंचरुखी में कचरा निस्पादन संयंत्र लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया। गौर रहे कि पंचरुखी में कचरा के निष्पादन की कोई व्यवस्था ना होने के कारण पंचरुखी शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हुए हैं, जिस कारण गंदी बदबू चली रहती है तथा बीमारियों के फैलने की आकांक्षा सदैव बनी रहती है।
समाज सेवी किसान नेता मंजीत डोगरा ने बताया कि पंचरुखी में धार्मिक पयर्टन स्थल है और पंचरुखी के गेट दुआर के पास कुड़े के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस समस्या का तुरंत समाधान करे, ताकि लोगों को पंचरुखी में गंदी बदबू से निजात मिले। इस अवसर पर जिला पार्षद संतोष शर्मा, रमेश कुमार, पूर्व प्रधान रजिंदर कुमार पंचरुखी के अन्य बुद्धिजीवी लोग मौजूद रहे।