जयसिंहपुर: नारा लेखन से दिया सड़क सुरक्षा के नियमों के पालन का संदेश
( words)

जयसिंहपुर उप मंडल के राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में सड़क सुरक्षा क्लब के समन्वयक डॉ. उज्जवल सिंह ने सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता करवाई। इस में मुस्कान बीकॉम प्रथम वर्ष ने प्रथम, दीक्षित राणा बीकॉम तृतीय वर्ष ने द्वितीय, शिया बी ए तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. उपेेंद्र शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी एवं सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न उपायों के सम्बन्ध में जानकारी दी। इस कार्यक्रम के अवसर पर प्रोफेसर संजीव शर्मा, राजेश कुमार, नीतिका शर्मा, विवेकानंद शर्मा, योगेश पाण्डेय उपस्थिति रहे।