जयसिंहपुर: विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया 62 वां जन्मदिन
( words)
जयसिंहपुर/ नरेंदर डोगरा: जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रविंद्र धीमान ने अपना 62 वां जन्मदिन मंगलवार को आलमपुर के जांगल स्थित पैतृक घर में कार्यकर्ताओं के साथ सादगी के साथ मनाया। इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाजपा को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया । पूर्व विधायक ने इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को आवाहन किया गया पार्टी के चल रहे सदस्या अभियान में अधिक से अधिक लोगों को सदस्या दिला कर भाजपा परिवार का सदस्य बनाए। यही उनके लिए जन्मदिन का तोहफा होगा। कार्यकर्ता के लिए संगठन से बढ़कर कुछ नहीं होना चाहिए ये बाते उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही । इस मौके पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।