जयसिंहपुर: विधायक गोमा ने लोगों से की मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की अपील

आलमपुर के कुसरियाल मोहल्ला और भंदराल मोहल्ला में सुनी लोगों की समस्याएं
आलमपुर में वार्ड नंबर 1 कुसरियाल मोहल्ला और भंदराल मोहल्ला में लोगों की समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया वहीं बाकी समस्याओं को सम्बंधित विभागों को भेज गया। उन्होंने अधिकारियों को इन्हें तय समय सीमा के भीतर हल करने का निर्देश दिया।
भारी वर्षा के बाबजूद लोग कार्यक्रम में शामिल हुए। इस अवसर लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि वह पिछले कई महीनों से आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अपनी विधानसभा के लोगों के साथ रूबरू हो रहे है, ताकि उनकी समस्याओं को जान सकें। इसके लिए वह अधिकारियों को समस्याओं के अनुरूप योजनाएं तैयार करने को कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा हैं। उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़ चढ़कर दान करने का आह्वान भी किया।
इस मौके पर वार्ड नंबर 1 कुसरियाल व भंद्राल मोहल्ला में ट्यूबवेल, हैंडपंप में मोटर, शैड निर्माण के लिए 1.5 लाख रुपये,, महिला मंडल भवन की रिपेयर के लिए 50 हजार, बाग में सामुदायिक भवन के लिए 2.5 लाख रुपये और एक ओवरहेड टैंक विधायक निधि से देने की घोषणा की।