जयसिंहपुर : विधायक गोमा ने मक्कड़, कच्छाल जग्गयां में सुनी जनसमस्याएं

आपका विधायक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को जयसिंहपुर के गांव मक्कड़, कच्छाल जग्गयां, मैहरा मोहल्ला और धीमान मोहल्ला में लोगों की समस्याओं को सुना और समाधान किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कुशल नेतृत्व में प्रदेश में कई कल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। इसके लिए उन्होंने लोगों से मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का आह्वान किया। इस मौक़े पर मक्कड़ में स्कूल एवं मंदिर में सुरक्षा दीवार के लिए 50 हज़ार व सड़क निर्माण के लिए 1 लाख और महिला मंडल कच्छाल जग्गियां भवन के निर्माण के लिए 2 लाख और मैहरा मोहल्ला, धीमान मोहल्ला के लिए विधायक निधि से 1 लाख देने की घोषणा की।