जयसिंहपुर : विधायक गोमा ने की पंचायत समिति लंबागांव के विकास कार्यों की समीक्षा

विकास खंड लंबागांव में पंचायत समिति लंबागांव की बैठक में जयसिंहपुर के विधायक यादविंदर गोमा ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। बैठक में विशेष तौर पर विकास खंड लंबागांव में विकास कार्यों की समीक्षा रही। बैठक में पंचायत समिति अध्यक्ष कुलवंत राणा व खंड विकास अधिकारी सिकंदर ने शॉल व टोपी से मुख्यातिथि गोमा को सम्मानित किया। अध्यक्ष पंचायत समिति द्वारा मांग रखी गई कि प्रत्येक समिति सदस्य को विधायक निधि एक लाख विकास कार्यों हेतु अनुदान स्वीकृत करने की मांग रखी, जिसे मुख्यातिथि महोदय ने तुरंत मांग स्वीकार करते हुए अनुदान देने की घोषणा की व समस्त पंचायत को निर्देश दिया गया कि विकास कार्यों को पूर्ण तीन महीने के भीतर करना सुनिशिचत करें। इस बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी, पंचायत सचिव तकनीकी सहायक व ग्राम रोजगार सेवक व खंड के प्रसार अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।