जयसिंहपुर : मोटिवेशन फिटनेस क्लब ने बसंत पंचमी पर करवाई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता
( words)

मोटिवेशन फिटनेस क्लब लंबागांव द्वारा बसंत पंचमी पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। यह प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ऐम अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जयसिंहपुर में आयोजित की। इस प्रतियोगिता में 153 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें चौथी कक्षा की छात्रा यशिका धीमान ने प्रथम स्थान हासिल किया।
इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि जयसिंहपुर हॉस्पिटल के डॉक्टर राहुल धीमान व कॉलेज के प्रोफ़ेसर सुमिक्सल सूद, प्रोफ्रेसर आस्था गुप्ता के साथ ऐम अकादमी के एमडी राकेश सरोच, प्रधानाचार्य आशु धीमान, मोटिवेशन फिटनेस क्लब के सदस्य व अन्य लोग उपस्थित थे। प्रथम स्थान हासिल करने वाली यशिका धीमान को 1100 रुपये व अन्य बच्चों को मेडल देकर सम्मानित किया।