जयसिंहपुर: कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर और राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ के बीच शैक्षणिक सहयोग हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर

जयसिंहपुर/ नरेंद्र डोगरा: कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर और राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ के बीच उभरती शैक्षणिक उत्कृष्टता, अनुसंधान और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण ज्ञापन समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता कंवर दुर्गा चंद राजकीय महाविद्यालय जयसिंहपुर के परिसर में संपन्न हुआ, जहां महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा और राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियाँ के प्राचार्य प्रो. अरुण चंद्र ने हस्ताक्षर किए। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य दोनों महाविद्यालयों के बीच शैक्षणिक सहयोग, अनुसंधान, छात्र विनिमय कार्यक्रम, संकाय विकास और सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही, दोनों संस्थाओं के बीच अनुसंधान नेटवर्क को और सुदृढ़ किया जाएगा। समझौते के तहत संकाय सदस्यों का आदान-प्रदान किया जाएगा और यह तीन वर्षों तक प्रभावी रहेगा, जिसे समय-समय पर संशोधित किया जा सकता है। समझौते के कार्यान्वयन के लिए एक संयुक्त समिति गठित की जाएगी, जो दोनों संस्थाओं के अधिकारियों द्वारा निगरानी रखेगी। प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा और प्रो. अरुण चंद्र ने इस समझौते को दोनों महाविद्यालयों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया, जिससे छात्रों और शिक्षकों को नए अवसर प्राप्त होंगे और शिक्षा, विकास और शोध के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।