जयसिंहपुर: नंद लाल शर्मा ने संभाला पंचरुखी थाना प्रभारी का पदभार
( words)

जयसिंहपुर विधानसभा के क्षेत्र पंचरुखी थाना में नंद लाल शर्मा ने थाना प्रभारी का कार्यभार का पद संभाल लिया। इससे पहले पंचरुखी थाना प्रभारी सुभाष शास्त्री की सेवानिवृत्त के बाद आज नंद लाल शर्मा ने कार्य भार संभाला है। नंद लाल शर्मा ने बताया कि इससे पहले वह बतौर एएसआई जिला कांगडा में विभिन्न स्थानों में जिसमें नगरोटा, लंबागांव, मक्लोड गंज, डंमटाल थाने में अपनी सेवाए दे चुका हूं। नंद लाल शर्मा ने कहा कि प्राथमिकता के तौर यहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखना है , ट्रैफ़िक व्यवस्था नशा माफिया करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई का जाएगी।