जयसिंहपुर : शिवनगर कॉलेज में हर्षोल्लास से मनाया एनएसएस दिवस

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य महोदय उपेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रो. विवेकानंद शर्मा के मार्गदर्शन में एनएसएस दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस उपलक्ष्य पर महाविद्यालय में एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें सह आचार्य (इतिहास) डॉ. शमशेर सिंह मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एनएसएस स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय परिसर की सफाई की। महाविद्यालय में आयोजित प्रतियोगिताओं (नारा लेखन चित्रकला प्रतियोगिता) में एनएसएस स्वयंसेवियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
नारा लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान यामिनी बीकॉम प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान अंशुल बीकॉम द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान रीतिका बीकॉम प्रथम वर्ष तथा चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम स्थान आशीष बीकॉम द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान मुस्कान बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान प्रिंस बीए प्रथम वर्ष ने हासिल किया। राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष रूप से प्रो. राजेश कुमार, प्रो. शिखा, डॉ. उज्ज्वल, प्रो. सुमिक्ष सूद एवं योगेश पांडेय उपस्थित रहे।