जयसिंहपुर: शिवनगर कॉलेज में केंद्रीय छात्र परिषद को दिलाई शपथ

राजकीय महाविद्यालय शिवनगर में महाविद्यालय केंद्रीय छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। राष्ट्र गीत और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम आरंभ हुआ। उसके बाद अध्यक्ष के रूप में बीकॉम तृतीय वर्ष की अंजलि, उपाध्यक्ष के रूप में बीए तृतीय वर्ष की तमन्ना, प्रमुख सचिव के रूप में बी. कॉम द्वितीय वर्ष के आयुष शर्मा, उप सचिव के रूप में बीकॉम प्रथम बर्ष की पलक और अन्य मनोनीत सदस्यों तथा कक्षा प्रतिनिधियों को उनके पद की शपथ दिलाई गई। इसके बाद विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक गतिविधियों के रूप में देशभक्ति और लोकगीतों को प्रस्तुत किया गया। अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेेंद्र शर्मा ने सभी को संबोधित करते हुए छात्र राजनीति का विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने में अहम भूमिका बताते हुए सारगर्भित व्याख्यान दिया। सीएससीए के संयोजक प्रो. संजीव शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन किया और कार्यक्रम का समापन विद्यार्थियों को जलपान वितरण के साथ हुआ।