जयसिंहपुर: 2 सितंबर को विभिन्न स्थानों में विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
( words)

उपमंडल जयसिंहपुर में 33 के. वी. कंगेहन-जयसिंहपुर लाईन के जरूरी रखरखाव के दृष्टिगत कुछ क्षेत्रों में 2 सितम्बर को बिजली गुल रहेगी। सहायक अभियंता सुशील शर्मा ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि गाँव जयसिंहपुर, संघोल, हारसी, करनघट, हड़ोट, लोअर लम्बागाँव, अप्पर लम्बागाँव, तलवाड, कोटलू, नाहलना, धुपकियारा, कोसरी, सुआं, उतरापुर व आसपास के गाँवो में सुबह 9:00 बजे से काम समाप्त होने तक विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी।