जयसिंहपुर : लोगों ने बालकरूपी में एटीएम लगाने की उठाई मांग

विधानसभा जयसिंहपुर बालकरूपी के अंतर्गत आने वाले गांव के लोगों ने बैंक और प्रशासन से एटीएम लगाने की मांग की है। एटीएम की मांग पहले भी रखी गई थी। बालक रूपी में पंजाब नेशनल बैंक की शाखा है। एटीएम को लेकर बैंक प्रबंधक से बात हुई थी, लेकिन हेड ऑफिस धर्मशाला से कोई कार्रवाई नहीं हो पाई। लोगों का कहना है कि बालक रूपी में एक बहुत प्रसिद्ध मंदिर है, जहां हर साल लाखों लोगों दर्शन करने आते हैं और मंदिर परिसर में हर साल मेले होते हैं तो श्रद्धालुओं को बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ता है। मंदिर से थोड़ी दूर आईटीआई, गवर्नमेंट स्कूल, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, आईपीएच ऑफिस के साथ पीडब्ल्यूडी का ऑफिस हैं, यहां लोगों का आना-जाना लगा रहता है। यहां की जानता ने बैंक प्रबंधक और विधायक गोमा से अपील की है कि जल्दी ही बालकरूपी में एटीएम लगाया जाए, ताकि लोगों को एटीएम की सुविधा मिल सके।